प्रयागराज : शाहगंज और बेनीगंज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी, लोगों ने सीमाएं की सील

Pravendra kumar singh

Galgotias Ad

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के कारण अब तक 75000 मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कोरोना संक्रमित मृत्यु संख्या 114 हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम साफ संकेत दे दिए थे कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉक डाउन को बढ़ाया जा सकता है। इसपर प्रयागराज के जागरूक लोगों ने आगे एक कदम उठाते हुए शाहगंज और बेनीगंज को ब्लॉक कर दिया है।

आपको बता दें कि जिस तेज़ी के साथ तब्लीगी जमात के कारण देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसके कारण से इलाके के लोग घबराये हुए हैं। इसलिए प्रयागराज के शाहगंज और बेनीगंज के लोगों ने मिलकर अपनी सीमाओं को ब्लॉक कर दिया है।

लोगों का कहना है कि वे अपने यहाँ कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आने देंगे,  क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनके यहाँ कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज आये और कोरोना संक्रमण फैलायें।

इस घटना से साफ़ है कि लोग अब खुलकर कोरोना महामारी के संक्रमण के खिलाफ सामने आने लगे हैं और कोरोना की इस लड़ाई में स्वयं अपने अपने शहरों की सीमाओं सील कर रहे हैं और प्रशासन व पुलिस का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.