दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कैसे डोनेट कर सकते हैं प्लाज्मा , पढ़े पूरी खबर 

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कोरोना से ठीक होने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करें |

उन्होंने कहा कि जिंदगी में जान बचाने के कम मौके मिलते हैं. प्लाज्मा देने से कोई कमजोरी नहीं आती है. 1031 पर कॉल करके प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं या फिर 8800007722 पर व्हाट्सएप करें |

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद एक डॉक्टर का डोनर को कॉल आएगा. फिर प्लाज्मा डोनेट करने का टाइम फिक्स होगा. डोनर को ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी. ILBS में एक बेसिक टेस्ट किया जाएगा. प्लाज्मा लेने में 45 मिनट से 1 घंटा लगता है. डोनर को एक गौरव पत्र दिया जाएगा |

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल को ILBS को संपर्क करना होगा. व्यक्तिगत तौर पर प्लाज्मा डोनेशन नहीं होगा. केंद्र, एमसीडी या दिल्ली का कोई भी अस्पताल हो, सभी को ILBS से डॉक्टर की सिफारिश के आधार पर प्लाज्मा के लिए संपर्क करना होगा |

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर ट्रायल शुरू हुआ है. कई अन्य राज्य भी प्लाज़्मा बैंक बना रहे हैं. इन राज्यों के अनुभव से हम सीखेंगे. दिल्ली में मौत का आंकड़ा कम हुआ है. अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है |

कौन दे सकता है प्लाज्मा
– जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच हो.
– वजन 50 किलो से कम न हो
– महिलाएं जो एक बार भी गर्भवती हुईं, वो प्लाज्मा नहीं दे सकतीं
– इंसुलिन लेने वाले प्लाज्मा नहीं दे सकते

– जिनको ब्लड प्रेशर है,वो प्लाज्मा नहीं दे सकते


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.