ग्रेटर नोएडा : बाल सुधार गृह से फरार हुए किशोर अपराधी 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार
Abhishek Sharma
Noida : नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह शनिवार रात फरार हुए छह बाल अपराधियों को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि Covid-19 की वजह से नए बाल अपराधियों को रखने के लिए जुवेनाइल होम में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है और हाल ही में इन बाल अपराधियों को वॉर्ड में लाया गया था.
नए लाए गए सभी बाल अपराधियों को सावधानी के तहत पहले कुछ दिन इसी वॉर्ड में रखा जाता है. अधिकारियों ने कहा कि एक दरवाजे में लगी लोहे की चादर को मोड़कर ये बाल अपराधी शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को फरार हो गए थे.
इससे पहले, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया था कि एक अगस्त की रात को थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से छह बाल अपराधी वार्ड से फरार हो गए थे. तीन को तत्काल दबोच लिया गया जबकि तीन फरार होने में कामयाब रहे थे.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.