देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 90 हज़ार के करीब लोग हुए संक्रमित , 1115 मरीजों की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना अपना विकराल रूप दिखाता जा रहा है , हर रोज नए आंकड़े लोगों को डरा रहे है , सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है । आपको बता दें कि की देश मे हर रोज 90 हज़ार के करीब लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है ।

 

केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घण्टे के अंदर 89706 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , वही 24 घण्टो में 1115 मरीजों की मौत हुई है ।

 

वही अब तक देश मे कोविड19 मरीजों की संख्या 43,70,129 हो गई है. इनमें से अभी सक्रिय मामले 8,97,394 हैं. इस बीमारी से अभी तक 33,98,845 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

 

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती टेस्टिंग के साथ ही बढ़ती जा रही है. देश में टेस्टिंग का आंकड़ा 5 करोड़ के पार हो चुका है । वहीं, रोजाना टेस्टिंग करीब 10 लाख से अधिक हो रही है. इस महामारी में भारत के साथ राहत की बात यह है कि यहां कोविड19 की रिकवरी रेट 77 फीसदी से अधिक है।

 

आंकड़ों के अनुसार, देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 62% केस हैं. देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 27%, आंध्रप्रदेश में 11%, कर्नाटक में 10.98%, उत्तर प्रदेश में लगभग 7% और तमिलनाडु में लगभग 6% मामले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.