Big Breaking : ड्रग्स मामले में एनसीबी की बड़ी कार्यवाही , धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद को किया गिरफ्तार
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है | आपको बता दे की आज बॉलीवुड से जुड़े क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया | क्षितिज धर्मा प्रोडक्शन में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे |
खासबात यह है कि बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी का दौर जारी है | बता दें कि एनसीबी ने कुछ दिन पहले ही उनसे लगातार पूछताछ की थी और क्षितिज को अभी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक दिन पहले ही क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने बुलाकर घंटों पूछताछ की थी. आरोप है कि क्षितिज ड्रग डीलर से ड्रग लेता था |
जानकारी के मुताबिक, कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें धर्मा प्रोडक्शन के एक्स एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एक ड्रग पेडलर के साथ खड़े दिख रहे थे. ड्रग कनेक्शन में इस तस्वीर को क्षितिज प्रसाद के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है. इस ड्रग पेडलर का नाम अंकुश अरेंजा है |