ग्रेटर नोएडा :– हाथरस सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देश में आवाजे उठ रही है | वही आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना हो गए है |
खासबात यह है की दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए |
वही इस मामले में प्रियंका गाँधी ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर गुस्सा चढ़ता है, मेरी 18 साल की बेटी है , हर महिला को गुस्सा चढ़ना चाहिए |
साथ ही उन्होंने कहा की हमारे हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि अंतिम संस्कार परिवार के बिना हो , उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार है, हर रोज प्रदेश में रेप की घटनाएं हो रही हैं |
प्रियंका ने कहा है की योगी सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है , आप हिंदू धर्म के रखवाले हैं, आपने ये स्थिति बना दी है कि एक पिता अपनी बेटी की चिता नहीं जलवा पा रहे हैं | आपको बता दें कि प्रशासन ने हाथरस की सीमाओं को सील किया हुआ है और धारा 144 लगाई गई है |