ग्रेटर नोएडा : गाडी में शराब पीकर पत्नी को पीट रहा था चौकी इंचार्ज, गार्ड ने रोका तो सोसायटी में लहराई बंदूक

ABHISHEK SHARMA

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हायनिश सोसायटी के टावर 4 में रहने वाले पर्थला चौकी इंचार्ज विकास चौहान ने बीती रात करीब 12:30 बजे शराब पीकर ऐसा हुड़दंग मचाया कि सोसायटी के लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि जो पुलिसवाला अपनी पत्नी और सोसायटी के गार्ड को नहीं बख्श रहा वो उनकी या समाज की रक्षा क्या करेगा।

सोसायटी के लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो के अनुसार बुधवार रात करीब 12.30 बजे चौकी इंचार्ज शराब पीकर गाड़ी के अंदर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था।

इसी दौरान जब सोसायटी के टावर-4 का गार्ड बीच बचाव करने के लिए पहुंचा तो विकास चौहान ने गार्ड को बुरी तरह से पीट दिया। उसने सिर्फ गार्ड को पीटा ही नहीं बल्कि गन लहराकर वहां मौजूद अन्य गार्डों को धमकाया।

गन को देखकर सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह इंस्पेक्टर के भाई ने उसे काबू में किया। उसके बाद सोसायटी में 112 नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.