Breaking : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 75 नए मामले, कुल आंकडा 23 हजार के पार
ABHISHEK SHARMA
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से पैर पसार रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।
गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं। जिले में मरीजों का आंकडा 23 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां मरीजों की मौत का आंकड़ा 83 पर पहुंच गया है।
शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 149 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जबकि जिले मे 83 लोगों ने कोरोना महामारी से अब तक दम तोड दिया है।
उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। यहां मरीजों का कुल आंकड़ा 23,170 हो गया है। जिले में अब तक 22,040 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,047 है।