चिल्ला बाॅर्डर पर धरनारत किसानों के बीच हुआ दंगल, सरकार को दी चुनौती

Ten News Network

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 46वां दिन है। आठवें दौर की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं किसान भी अपनी मांगों पर अडिग हैं।

किसान जबतक कानून वापसी नहीं, तबतक घर वापसी नहीं पर अड़े हैं। किसान कानून वापस के बाद ही आंदोलन को खत्म करेगा। इस बीच किसान अपना आंदोलन तेज करने की बात कह रहे हैं।

चिल्ला बॉर्डर पर आज दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से युवाओं की टीम ने गाजीपुर बॉर्डर पर बाइक रैली निकाली। युवाओं ने बाइक पर तिरंगा लगाकर कृषि कानूनों के खिलाफ हुंकार भरी।

इसी कड़ी में चिल्ला बॉर्डर पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें खेल के माध्यम से सरकार को यह चुनौती दी कि किसान आर-पार की लड़ाई के पूरे मूड में है और इस दंगल के जरिए वह अपना दमखम दिखा रहे हैं। चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए 26 जनवरी कूच की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.