सीएम योगी का आदेश, नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण में आने वाली सभी अडचनें 15 मार्च तक की जाएं दूर

Ten News Network

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से पहले की तमाम कार्यवाहियों को तेजी से निपटाने को कहा है। इसमें एयरपोर्ट क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों से एनओसी देने को कहा गया है। यह सब काम 15 मार्च तक करने को कहा गया है।

 

 

मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत, सिंचाई, लोकनिर्माण, बेसिक शिक्षा, महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा वन विभाग आदि नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट के क्षेत्र में पड़ने वाली अपनी परिसम्पत्तियों को प्राथमिकता पर अन्यत्र स्थापित करने की कार्यवाही करें।

 

 

इससे जहां एक ओर परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर जनता को भी सम्बन्धित विभाग की सेवाएं सुचारु ढंग से मिलती रहेंगी।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास एवं समृद्धि के लिए विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की गति बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए समन्वित प्रयास किये जाने चाहिए। वाणिज्यिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने में बेहतर कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना उत्तर प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने में सहायक होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.