एलजेपी में मचे घमासान के बाद चिराग आए बैकफुट पर , अध्यक्ष पद से हटाया , पढें पूरी खबर

Ten News Network

नई दिल्ली :– एलजेपी पार्टी में घमासान चल रहा है , आपको बता दें कि एलजेपी में अंदरूनी कलह की वजह से चाचा और भतीजे अलग-अलग हो गए है , जिसका खामियाजा यह रहा है कि चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया।

 

एएनआई के मुताबिक चाचा पशुपति कुमार पारस समर्थित नेताओं ने एलजेपी संविधान का हवाला देते हुए चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया। उनका कहना था कि चिराग तीन-तीन पदों पर एक साथ काबिज थे।

 

बताया जा रहा है कि 20 जून तक पशुपति कुमार पारस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। वहीं, चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठक कर रहे हैं।

 

इस बैठक से पहले चिराग ने चाचा के नाम बेहद भावुक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि पापा की मौत के बाद आपके व्यवहार से टूट गया , मैं पार्टी और परिवार को साथ रखने में असफल रहा। चिराग एक पुराना पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया है।

 

चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा- ”पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा। पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है , पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं , एक पुराना पत्र साझा करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.