New Delhi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज झुग्गी सम्मान यात्रा के ऊपर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा की हमने 15 अक्टूबर विजयदशमी के दिन इस यात्रा को प्रारंभ किया था और जिस तरह से झुग्गी यात्रा को पहले दिन से ही जनसमर्थन मिला वह वास्तव में जनता का भाजपा के प्रति स्नेह दर्शाता है।
14 विधानसभा ऐसी है जहां क्लस्टर के अंदर पानी नसीब नहीं हो रहा। लोगों को पीने के पानी के लिए पैसे देकर पानी लेना पड़ रहा है।
आदेश गुप्ता ने कहा की यह दुखद है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है। केजरीवाल खुद की घोषणाओं का और ना हीं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचने दे रहे हैं। झुग्गी कैम्पों में लाखों स्वरोजगारी लोग बसते हैं जो छोटे छोटे काम धंधे करते हैं। कुछ समय पहले तक उन्हे पैसे की जरूरत होती तो साहूकार को ब्याज देना होता था पर आज PM मोदी ने इनको ’सुनिधि योजना’ दी है जिससे इन्हे बिना ब्याज लोन मिल रहा है।
आदेश गुप्ता ने कहा की अरविंद केजरीवाल ने हर झुग्गी को पानी देने का वादा किया था पर आज 7 साल बाद भी लोग पानी को तरस रहे हैं और आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी को हरा कर सबक सिखाएंगे।
यह खेदपूर्ण है कि डयूसिब, जलबोर्ड एवं बिजली कम्पनियों सभी ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को गत 7 साल में लगातार छला है और इनकी बस्तियों में सुधार के लिये बिलकुल काम नहीं किया है।