बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने किया प्रदर्शन

Ten News Network

Galgotias Ad

New Delhi: महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने भले हीं पेट्रोल और डीजल पर VAT घटा कर राहत दी लेकिन अभी भी पेट्रोल डीजल के दाम महंगे हैं। इस मुद्दे पर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में आज भारतीय युवा कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया।

बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में काफी युवा कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं खाली सिलेंडरों को सर पर लेकर कार्यकर्ता चलते नजर आए। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि सरकार का एकमात्र मकसद अब अपना खजाना भरना हो गया है। जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब अधिकतर शहरों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार हो चुके हैं। पेट्रोल डीजल पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और बेलगाम महंगाई सरकार की पहचान बन चुकी है। जनता की जेब निचोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। संकट के इस दौर में सरकारी लूट इस बात पर स्पष्ट मुहर है कि सरकार को जनता के हितों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में काफी युवा कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Photo Highlights | Indian Youth Congress led by president Srinivas BV staged a protest against the sky rocketing prices of LPG cylinders in Delhi.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.