मेवाड़ के छात्ऱों ने बनाया काॅलेज एप गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा एप, मिलेंगी अनेक जानकारियां

Galgotias Ad

MAWER1

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थियों ने एंडराॅयड मोबाइल फोन के लिए एक काॅलेज एप तैयार किया है। इसके जरिये मेवाड़ के बारे में सभी जानकारियां अब लोगों को अपने मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।
यह मोबाइल एप गूगल के प्ले स्टोर में मौजूद मिलेगा। इस एप में काॅलेज सम्बंधी जानकारियां, सिलेबस, फैकल्टी सदस्य आदि का विवरण मिल सकेगा। विद्यार्थियों ने इसे मेवाड़ में चली चार दिन की विशेष वर्कशाॅप में तैयार करके दिखाया है। ’एंडराॅयड एंड मोबाइल एपस’ शीर्षक पर आधारित वर्कशाॅप में नोएडा की एप्पिन टेक्नालाॅजी लिमिटेड कंपनी के एंडराॅयड ट्रेनर निशांत व संतराम ने विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारियां मुहैया कराईं। वर्कशाॅप में कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वर्कशाॅप के आयोजन में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के हैड ़ित्रलोक सिंह, श्वेता सिंह, आशीष पांडे, अम्बुज शर्मा आदि का सहयोग रहा।

Comments are closed.