FOOD IN FIVE RUPEES IN KITCHEN OF DADI, SECTOR-29 GANGA COMPLEX NOIDA
NOIDA ROHIT SHARMA
DATE-24-08-2015
महंगाई की मार से आम जनता की कमर टूटी जा रही है गरीबों के नसीब में भरपेट भोजन मयस्सर नहीं हो रहा है ऐसे वक्त में अगर कोई पांच रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन कराने की व्यवस्था कर दे तो वह गरीबों के लिए कोई बड़ा मसीहा ही हो सकता है ये सुनकर आप हैरान मत होएये नॉएडा में दादी की रसोईं आपको भर पेट खाना दे रही सिर्फ 5 रुपए में आज के जमाने में पांच रुपये में भरपेट भोजन की बात सुनकर भले ही आपको अपने कानों पर भरोसा न हो रहा हो, लेकिन यह सच है गरीबों को पांच रुपये में पहली बार भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है, जी हां ये वो दादी की रसोई है जहा लोगो के लिए ये खाना तैयार हो रहा है फ़िलहाल अभी शुरुआत है इसलिए आम लोगो सिर्फ पांच रुपये में देसी घी का तड़का लगी दाल, चावल और अचार मिल रहा है और लोग भी यहाँ दूर दूर से आ रहे जो लोग 30 से 50 रुपए खर्च करके भर पेट भोजन किया करते थे वो क्या कहते आप भी सुनिए दादी की रसोईं अब हररोज दोपहर 12 से 2 बजे सेक्टर-29 स्थित गंगा कांप्लेक्स में चलेगी देसी घी का तड़का लगी दाल, चावल और अचार के बाद रसोईं के सफल होने पर इसी कीमत पर इसमें कुछ और रोटी, सब्जी जैसे कुछ और भोज्य पदार्थ भी बढ़ाए जाएंगे समाज सेवी अनूप खन्ना की माने तो उनकी दादी मां एक बार उनसे कहा कि अब तो मैं सिर्फ खिचड़ी खाती हूं, मेरे ऊपर होने वाले खर्च में काफी बचत होती है, उससे गरीबों को खाना खिलाओ दादी की बात मानकर उन्होंने यह कदम उठाया है अब वो चाहते है कि सफल मिलने पर पूरे जिले में इस तरह की रसोई लोगो के सहयोग खोली जाये
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=MK-SsESIghw&w=420&h=315]
Comments are closed.