नोएडा में आयोजित गीतों की शाम कार्यक्रम में कश्मीरी कलाकारों ने गायिकी से बांधा समां
नोएडा के सेक्टर-12 में नोएडा लोकमंच द्वारा ईशान म्यूजिक कॉलेज सहयोगी संस्था के साथ कश्मीर की संस्था शारदा शक्ति कश्मीर के कलाकारों द्वारा संगीत संध्या में मधुर गीतों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में शारदा शक्ति संस्था से अंजली अदा, पिंकी गंजू, कृष्णा कुमारी, सोनिका रैना, सर्सीजक्शा कौल, मंगत राम व दिनेश बुटैल ने अत्यंत मधुर गीत प्रस्तुत किए गए
Read More...