एक घंटे में 120 मैनीक्योरिस्ट्स को एक साथ मेनीक्योर करते हुए गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ रचा इतिहास
नोएडा के सैक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में संडे नेल पार्टी का आयोजन किया गया । मॉल के ग्राउंड फ्लोर के ऑट्रीयम में लगभग 120 मैनीक्योरिस्ट्स ने 3-4 हाथों पर एक साथ काम किया और 458 प्रतिभागियों को मेनीक्योर(फाइल और वार्निश) कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
Read More...