Aam Admi Sena threatens attack on Delhi CM Arvind Kejriwal on 4th May Chahtrsal Stadium : Parbhat kumar.

Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=hbvNmR-96XQ&w=420&h=315]

Video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=49bfQmmbA8A&w=420&h=315]

नई दिल्ली ।। आने वाली 4 मई एक बार फिर दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी और केजरीवाल दोनों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।इस तारीख को पहले की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जूता या स्याही फेककर उन पर हमला किया जा सकता है। ये धमकी दी है आम आदमी सेना ने ये वही संगठन है जिसने दो बार पहले भी ये कारनामा कर दिखाया है। आम आदमी सेना का कहना है की दिल्ली सरकार ने ओड इवेन के मुद्दे पर लोगो का पागल तो बनाया ही है साथ ही जनता का पैसा प्रचार में गलत तरीके से फूंका है।इस योजना से न तो दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ और न ही कुछ और।
4 तारीख को दिल्ली के मुख्यमंत्री छत्रसाल स्टेडियम में धन्यवाद् रैली कर रहे है आम आदमी सेना इसी आयोजन में ये हमला करने की फ़िराक में है।अब देखना ये है की आने वाले दिनों के केजरीवाल सरकार के खिलाफ क्या होगा ?


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.