ग्रेटर नोएडा : रेहडी-पटरी वालों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी, कुलेसरा एवं जलपुरा में ठेली पटरी वालों पर हो रहे अत्याचार पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गौतबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने बताया कि पिछले 14-15 वर्षों से कुलेसरा, हल्द्वानी एवं जलपुरा में ठेली पटरी एवं बाजार लगाकर गरीब एवं मजदूर लोग अपना जीवन यापन कर रहे है।

जब से देश में कोरोना महामारी आयी है, तब से लॉकडाउन के चलते ये लोग अपना गुजर बसर नहीं कर पा रहे थे। जिससे गरीबी और भुखमरी फैलने के पूरे आसार हो गए थे। अब सरकार द्वारा भी परमिशन मिल गई है परन्तु पुलिस द्वारा अब भी इनको वहां ठेली, पटरी नहीं लगाने दिया जा रहा है एवं इनको परेशान किया जा रहा है।

इसी मामले को लेकर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथ विधि प्रकोष्ठ गौतबुद्धनगर से अधिवक्ता आदित्य भाटी ए.डी.एम प्रशासन से मिले और उनके समक्ष बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने 14 जुलाई 2020 को अपने द्वारा जारी किए गए पत्रांक संख्या 1755/2020/सी एकस-3 के बिन्दु संख्या 2 में स्पष्ट रूप से वर्णित किया है कि समस्त बाजार और ऐसे स्थल सोशल डिस्टेंस एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों के पालन के साथ खोले जा सकते है।

जिसको इकोटेक -3 थाना प्रभारी को बताया गया, परन्तु मुख्य सचिव के आदेश की अवेहलना करते हुए थाना प्रभारी इन लोगो के साथ दुरव्यवहार करते है और इनको रेहड़ी पटरी लगाने में बाधा उत्पन्न करते है।

जिसपर ए. डी.एम प्रशाशन से तत्काल बात को सुना एवं एस.डी.एम सदर को आदेशित कर इसपर कार्यवाही करने का आदेश दिया। इस मौके पर कमल किशोर, डालचंद प्रजापति, राजपाल प्रजापति, सरताज, गीवेंदर कुमार, अनिल शाक्य इत्यादि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.