नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस वार्ता करते हुए एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा , साथ ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ काफी गम्भीर आरोप लगाए ।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम कैसे करोड़ों रुपए की लूट कर रही है ? कैसे अफसर और नेता के जेब में पैसा जाता है मगर नगर निगम कंगाल रहता है ?जानिए भ्रष्टाचार के एक और स्कीम ।
उन्होंने कहा कि छोटे छोटे लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस दिया जाता है और बड़े बड़े लोगों से सांठ गांठ करके , अपने ही नगर निगम करोड़ों के टैक्स की चपत लगाई जाती है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निगम कंगाल, नेता मालामाल हो रहे है । जिन अफसरों की चोरी पकड़ी गई, वो अभी तक जेल क्यों नहीं गए ? क्या ये मिलीभगत नहीं है ? उन्होंने कहा कि, निगम में भारतीय जनता पार्टी के 181 पार्षद हैं और इन निगम पार्षदों ने भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है।
हम लगभग प्रतिदिन एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निगम में किए गए एक-एक भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे और इस श्रंखला को हमने भाजपा 181 का नाम दिया है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब दिल्ली सरकार की आमदनी 30 हजार करोड़ थी और चार साल बाद दिल्ली सरकार की आमदनी दोगुनी हो गई। वहीं, भाजपा की एमसीडी ने 2015-16 में 3,95,319 व 2016-17 में 4,41,889 लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूला, लेकिन 2017-18 में संख्या घट गई और 4,05,774 लोगों से ही टैक्स वसूला।
इसी तरह, एमसीडी का प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन 2015-16 में 366 करोड़, 2016-17 में 614 हुआ, लेकिन 2017-18 में यह घट कर 553 करोड़ पर आ गया, जबकि सरकारों का टैक्स कलेक्शन बढ़ता है। भाजपा नेता बताएं कि दिल्ली वालों का पैसा कहां जा रहा है?