दिल्ली विधानसभा चुनाव : अमित शाह के खिलाफ आप पार्टी पहुंची चुनाव आयोग, बैन लगाने की मांग

ROHIT SHARMA / VISHAL

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है और विवाद भी बढ़ता जा रहा है | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है |

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि अमित शाह अपने सासंदों के साथ मिलकर दिल्ली के स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों का फर्जी वीडियो डालकर अपमान कर रहे हैं , इस कारण अमित शाह के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगे |

साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरिके से बीजेपी के सांसदों ने फ़र्ज़ी वीडियो डाली है , इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए , साथ ही बीजेपी पार्टी दिल्ली के निवासियों से माफ़ी माँगे |

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने आपत्तिजनक टिप्पणी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की है, जो शिक्षा के लिए काम करता है | उसे बीजेपी सांसद आतंकवादी कहते हैं. जो लोगों का इलाज कराता है, शहादत पर 1 करोड़ देता है उस पर इस तरह की बात करेंगे? केजरीवाल को जितनी गाली दोगे, जनता वोट से उसका जवाब देगी |

चुनाव आयोग ने इससे पहले बुधवार को भड़काऊ बयानों को लेकर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर एक्शन लेते हुए पार्टी की स्टार कैंपेनर लिस्ट से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया | हालांकि, दोनों नेता अभी भी दिल्ली में चुनाव प्रचार कर सकेंगे |

चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद भी प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर चुनाव प्रचार कर सकते हैं , अगर कोई प्रत्याशी इन दोनों नेताओं की रैली करवाता है तो वह उसके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा | इससे पहले इन दोनों नेताओं की रैली को पार्टी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाता था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.