आम आदमी पार्टी ने आज ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
आम आदमी पार्टी ने आज ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। आज एक प्रेस कांफ्रेस में आम आदमी पार्टी के नेता श्री प्रशांत भूषण और श्री संजय सिंह ने कहा कि पार्टी अगले एक महीने में ज्यादातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी से जुड़े मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में पहले दिन लोकसभा चुनाव लड़ने के मद्देनजर विभिन्न मुद्दो की समीक्षा की गई। श्री प्रशांत भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में बहुत बड़ी उर्जा के रूप में उभरी है। पहले आम जनता में हताशा थी कि भ्रष्ट राजनीति का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन अब देशवासियों में उम्मीद जागी है कि हमारी पार्टी ईमानदार सरकार ही नहीं दे सकती बल्कि वैकल्पिक राजनीति का भी आंदोलन है। प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेगी और ज्यादा से ज्यादा राज्यों में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
प्रेस कांफ्रेस में श्री संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। हर राज्य में जबरदस्त उत्साह है। ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में पार्टी तय कर लेगी कि वह कहां-कहां से चुनाव लड़ेगी। श्री संजय सिंह ने कहा कि सभी राज्यों में भारी संख्या में लोग उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर रहे हैं। लेकिन उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया वही होगी जो दिल्ली में थी। पार्टी अपराधिक छवि वाले लोगों को मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरे दिन की बैठक में चुनाव अभियान की तैयारियों का खाका तैयार किया जाएगा।