ग्रेटर नोएडा के परीचौक पर हस्ताक्षर अभियान शुरूआत करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  आज महाशिवरात्रि के अवसर पर आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध इकाई के कार्यकर्त्ता जिला संयोजक श्री नरेंद्र यादव की पहल पर परी चौक में एकत्रित हुए।जहाँ पर नॉएडा विधासभा प्रभारी श्री भूपेंद्र जादौन तथा दादरी प्रभारी डा . ए. के .सिंह ने नॉएडा यूथ संयोजक श्री नीरज सिंह एवं दादरी यूथ संयोजक श्री  राहुल सेठ के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज के साथ हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ कराया। जिला प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया क़ि यह स्थानीय निवासियो से हस्ताक्षर युक्त पत्र राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रेषित किये जायेगे।इसका उद्देश्य दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क की ही तरह परी चौक में भी निरंतर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये क्योकि यह हम सभी के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है। नॉएडा में भूपेंद्र जादौन तथा नीरज सिंह एवं जेवर में जेवर प्रभारी डा . सुन्दर सिंह निर्मल तथा यूथ संयोजक शिवेंद्र प्रताप छोकर और दादरी में ए के सिंह एवं राहुल सेठ  इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे।राहुल सेठ ने बताया क़ि इस पुनीत कार्य के लिए समाज के सभी वर्गो का भरपूर सहयोग मिल रहा है इस अवसर पर जिला कोषध्यक्ष श्री उमेश गौतम आप नॉएडा के संगठनमंत्री एम् पी सिंह सुमन, अल्पसंख्यक विंग के संयोजक दिलदार अंसारी, इमरान नंबरदार,रिंकू शर्मा, सह-संयोजक अनिल कुमार, वीर बहादुर,रमेश सिंह,अमिया प्रधान,उमेश सिंह,अनुज कुमार,संजय द्विवेदी ,रातिभान,नितेन्द्र कुमार तथा अन्य काफी संख्या में अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.