आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति नाम सौपा ज्ञापन

GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI   आम आदमी पार्टी   के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने देश के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से एक ज्ञापन सौपा।जिसमे पिछले दिनों बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में घटी घटनाओ का जिक्र है। इस अवसर पर  जिला संयोजक श्री नरेंद्र यादव ने कहा कि 25 मई 2016 को बी एच यू में हुई अराजकतापूर्ण हिंसात्मक हमले के जिम्मेदार कुलपति को तत्काल बर्खास्त किया जाय तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये नॉएडा विधानसभा प्रभारी श्री भूपेंद्र जादौन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से हमारे विश्वविद्यालयो की छवि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल होती जा रही है।  ज्ञापन देने वालो में नॉएडा से संयोजक श्री सचिन चौहान,पशिचिमी जोन सदस्य श्रीमती सविता शर्मा, जिला कमेटी सदस्य श्री राकेश सिसोदिया, श्री ओमवीर अवाना, इन.इमरान नम्बरदार,डा . धर्मेन्द्र भाटी,तथा नॉएडा माहिला विंग से श्रीमती मिताली सिन्हा,श्रीमती मोनिका सिसोदिया,अल्पसंख्यक संयोजक श्री दिलदार अंसारी,दादरी सह प्रभारी श्री अनिल कुमार,यूथ प्रभारी श्री राहुल सेठ,एस सी शर्मा,बिटटू त्यागी,आफताब ,मारूफ़ एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.