आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जीत के बाद मनाया जश्न

ROHIT SHARMA / VISHAL

Galgotias Ad

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी की बढ़त के बाद देशभर के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चत देख पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। उन्होंने पार्टी कार्यालय में जमकर जीत का जश्न मनाया। आप कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर मिठाइयां बांटी और भंगड़ा किया । कई वर्कर हाथ में पार्टी के पोस्टर लिए हुए थे।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा की जीत को आम जनता के मुद्दों की जीत बताया | दिल्ली की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए केजरीवाल को अब प्रधानमंत्री बनाने की भी बात कही है |

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के 70 सालों में पहला चुनाव है जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दों पर लड़ा गया और जनता ने अरविंद केजरीवाल के विकास के मॉडल पर अपनी मुहर लगायी है |

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास पर वोट किया | उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को भी पूरी तरह से नकार दिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.