ग्रेटर नोएडा : कहीं भी कूडा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई, फोटो खिंचने वाले को मिलेगा इनाम
ABHISHEK SHARMA
जगह-जगह कूड़ा फेंककर शहर में गंदगी फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नई पहल शुरू करने जा रहा है। कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं उन्हें पकड़वाने वालों को इनाम देने की तैयारी है।
कूड़ा फेंकने वालों को पकड़वाने के लिए लोग उनके फोटो खींचकर भेज सकेंगे। इस योजना को जल्द ही अंतिम रूप देकर लागू किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कुछ दिन पहले शहर का निरीक्षण किया था। सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर एक ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया था। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्राधिकरण इससे आम लोगों को जोड़ने की तैयारी कर रहा है।
सीईओ ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से योजना बनाने को कहा है। कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माने के रूप में वसूली जाने वाली राशि से ही पकड़वाने वालों को इनाम देने की बात कही जा रही है। इससे प्राधिकरण पर खर्च का बोझ भी नहीं बढ़ेगा।