माहेश्वरी ने अपने बेटे के 19 वे जन्म दिन पर किया पौधा रोपन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

आज सेक्टर बीटा 1  में एक्टिव सिटीज़न टीम की सदस्य निधि माहेश्वरी अपने बैटे इशान माहेश्वरी के 19 वे जन्म दिवस पर आज मंदिर में व बीटा के पार्कों में हर साल की तरह पौधे लगाए ।उसके जन्म दिन पर हम हमेशा जितने साल का वह होता है उतने ही फल दार पौधे लगाते है उनके अलावा कम से कम पाँच पौधे अतिरिक्त अपने उपस्थित माननीय जनों से भी लगवाते है इस तरह से अब तक उसके लगवाये हुए कुल पौधे 300 से अधिक हो चुके है जो विभिन्न मंदिर आश्रमों स्कूल व पार्क आदि में लगवाये गये है पौधे में आम,अमरूद,पेलपतर,लीची,आँवला,जामुन,शहतूत अनार,नींबू,कटहल,नीम,पीपल,बरगद,शरीफ़ा आदि फल दार पौधे लगवाते है इशान माहेश्वरी DUT से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग कर रहा है  इस मौक़े पर हरेन्द्र भाटी,निधि माहेश्वरी,आलोक नागर,सुनील प्रधान ,चमन नागर,डा० यू के माहेशवरी,हर्ष भाटी,तनीशा भाटी,रिशभ,काकू,वीरल,अँशूल श्रेष्ठा,तनु शिपरा आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.