ग्रेटर नोएडा के आईआईएम टी कॉलेज में “अदब की महफ़िल” का कार्यक्रम हुआ आयोजन.

Galgotias Ad

Saurabh Kumar / Baidyanath Halder

 

दो सितम्बर की शाम को ग्रेटर नॉएडा के आईआईएमटी कॉलेज में “अदब की महफ़िल” का कार्यक्रम आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई । इसके बाद तमाम कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।

इस “अदब की महफ़िल” कार्यक्रम में मशहूर ओम रायज़ादा ,नीना सेहर , सत्य प्रकाश शर्मा , दिक्छित दनकौरी , गोविंद गुलशन ,अभिषेक शर्मा जिसे तमाम बड़े नाम मौजूद रहे। प्रस्तुति के दौरान सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा तमाम दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मंत्र मुग्ध दिखे।

दिक्छित दनकौरी ने कहा की उनके लिए ये सौभग्य की बात है की प्रधानमंत्री ने उनका शेर पढ़ा और वही में आप सब के सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूँ। अंत में ओम रायज़ादा ने अदब और मोहबत से जुडी एक ग़ज़ल पेश की जो लोगो के दिलों में जा उत्तरी। साथ ही साथ समाज में बढ़ रहे द्वेष का सार भी ग़ज़ल में दिखा।

नीना सेहर ने बच्चियों को लेकर एक शेर पेश किया और कहा “बच्चियों ईस्वर का तोफा होती है और जिनके पास होती है वो बड़े खुशकिस्मत होते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.