नई दिल्ली :– दिल्ली में उस समय हड़कम्प मच गया ,जब एक मॉल में भीषण आग लग गई । आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई , मौके पर पहुंची एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।
आपको बता दें कि दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में बने आदित्य मॉल में आज सुबह आग लग गई है। दमकल विभाग और पुलिस मॉल को खाली करा कर लोगों को सुरक्षित निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुबह का समय होने के चलते लोग मॉल में नहीं पहुंचे हैं। इसलिए यहां एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज सुबह आदित्य मॉल में भीषण आग लग गई , करीब 1 दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है । लाखों का माल जलकर खाक हो गया है ।
वही इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के आदित्य मॉल में आग लगने की सूचना मिली थी , मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुँची । आग पर काबू पा लिया गया है , कोई हताहत की सूचना नही है । आग कैसे लगी है , इसके लिए जाँच शुरू कर दी है ।