एम्स अस्पताल में एलर्जी टेस्ट, लंग्स फंक्शन टेस्ट, ब्रोंकोस्कोपी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  अाज ग्रेटर नोयडा के अल्फा 1 कॉमर्शियल बेल्ट मे स्थित एम्स अस्पताल के प्रबंधक अजीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दोरान बताया कि फर्स्ट फेज में अस्पताल में आईसीयूआइसोलेशन की सुविधा मौजूद है। ओर अस्पताल में जल्द ही बेडो की संख्या बढ़ कर 50 हो जाएंगी। अस्पताल में वेंटिलेटर की भी सुविधा है। डॉ. अजीत सिंह ने बताया अस्पताल में एलर्जी और पैरालिसिस का उपचार विशेष रूप से किया जाएगा। अस्पताल के निदेशक डॉ. अमृत गोयल ने बताया कि  अस्पताल मे लोगों को अच्छी चिकित्सीय सुविधा मिलेगी  डॉ. गोयल ने कहा उनका मानना है कि ग्रेटर नोयडा शहर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। डॉ. गोयल ने बताया कि अस्पताल में एलर्जी टेस्टसुपरस्पेशलिटी अस्थमा क्लिनिकलंग्स फंक्शन टेस्टब्रोंकोस्कोपी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस जिले में दमा के मरीज अधिक हैं, इसलिए उनका इलाज कराना जरुरी है। आधुनिक मशीन से सारे जांच किए जा रहे हैं। अस्पताल में मधुमेह, कार्डियोलॉजी, गायिनो आदि विषेशज्ञ चिकित्सक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.