वायु प्रदूषण : डार्क रेड जोन में पहुंचा ग्रेटर नोएडा, एनसीआर में पहले नंबर पर
Ten News Network
उत्तर भारत भयंकर ठंड के साथ ही वायु प्रदूषण की चपेट में भी है। राजधानी दिल्ली और आस-पास के सटे क्षेत्रों में हालत काफी बदतर स्थिति में पहुंच गई है। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा बुधवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा।
एनसीआर के पांचों प्रमुख शहरों गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को यहां के प्रमुख शहर डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं, जो कि काफी भयावह स्थिति है।
बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एनसीआर में बुधवार सुबह धुंध छाई रही, जिसके वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रेप) लागू है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।