नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश के बाद भी नही सुधरे हालात, प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी

ABHISHEK SHARMA

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज सुबह हुई बारिश के बावजूद भी वायु प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रही।

वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा, बुलंदशहर में एक्यूआई 398, दिल्ली में 352 ,नोएडा में 373, बागपत में 375, ग्रेटर नोएडा में 386, हापुड़ में 133, फरीदाबाद में 353, गुरुग्राम में 326, आगरा में 258,बल्लभ गढ़ में 214, भिवानी में 138 और मेरठ में एक्यूआई 387 रहा।

दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हुई, जिससे प्रदूषण का स्तर घटने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है।

दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद 13 दिसंबर से कोहरा छाया रहेगा।रविवार को हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा, तो वहीं 14 व 15 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है।

14 दिसंबर से ठंडी हवाएं दिल्ली में आने लगेंगी, इससे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो जाएगा। 14 से 16 दिसंबर तक दिन में अच्छी खासी ठंड महसूस हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.