नोएडा में गर्भवती महिला की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
Abhishek Sharma
नोएडा : यूपी के नोएडा में इलाज के अभाव में 8 माह की एक गर्भवती महिला की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जोरदार हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतजाम का दावा करने वाली यूपी सरकार आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं करती।
इस घटना पर अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया और कहा, “उप्र में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है। सरकार यह बताए कि अगर वो कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे।भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं।”
जानकारी के मुताबिक, महिला आठ माह की गर्भवती थी। उसकी मौत के बाद बच्चे ने भी मां के पेट में दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि वे गर्भवती महिला को लेकर कई घंटों तक एंबुलेंस से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी ने एडमिट नहीं किया।
हद तो तब हो गई जब प्राइवेट अस्पताल के साथ-साथ सरकारी अस्पताल ने भी महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया।