ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर झट्टा बादौली गाँव के पास अलीगढ डिपो की पलटी बस : दर्जनों यात्री घायल
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर झट्टा बादौली गाँव के समीप पलटी बस मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ से नोएडा जा रही थी बस बस सवारियो से भरी हुयी थी। जिसमे दर्जनों यात्री घायल हो गए है। घायलो को उपचार के लिए ग्रेटर नॉएडा कैलाश हॉस्पिटल भेजा गया है।