दिल्ली सरकार ने जारी किया सर्कुलर , 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा की है , इस खबर से अटकलों पर विराम लगा दिया है ।

 

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने सर्कुलर जारी किया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे , साथ ही उन्होंने कहा है कि 5 अक्टूबर तक दिल्ली सरकार निर्णय ले लेगी की आखिर स्कूलों को कब खोला जाए।

 

सर्कुलर में कहा गया है कि जरूरत के हिसाब से पुरानी गाइडलाइंस के मुताबिक, टीचर्स और स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है।

 

सरकारी, ऐडेड, प्राइवेट और एमसीडी समेत दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस सर्कुलर के बारे में स्टाफ, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को फोन कॉल/एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी दें की 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे ।

 

दरअसल दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 4 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है , साथ ही मृतको की संख्या भी बढ़ती जा रही है । जिसके कारण दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है , क्योंकि दिल्ली में 35 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.