भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुई रामलीला, विजेताओं को किया गया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : शहर के साइट 4 स्थित सेन्ट्रल पार्क में विजय महोत्सव 2017 का शुभारम्भ भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम के साथ हो गया । महोत्सव का आयोजन श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा कर रही है।
कमिटी के महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया शाम 5 बजे रामलीला मंच पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कर विजय महोत्सव का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों ने आहुति दी।
कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया पहले दिन आयोजित भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के आर्यदीप पब्लिक स्कूल, आर्य कमल पब्लिक स्कूल, ग्रेनो पब्लिक स्कूल , विक्टरी वर्ल्ड , ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल , उमा पब्लिक स्कूल , सावित्री बाई , ओम डांस अकादमी , डिवाइन आदि 35 स्कूलों ने भाग लिया। बच्चों की गणेश वंदना, शिव तांडव आदि की प्रस्तुति देकर दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गये।
सयुक्त महासचिव सौरव बंसल ने जजो की राय लेकर इस कार्यक्रम में प्रथम ,द्वतीय ,तृतीय टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है ।
जूनियर कैटेगिरी ( भक्ति संगीत ) के विजेता के नाम
1ST – डिवाइन पब्लिक स्कूल
2ND – जीजस एंड मैरी स्कूल
3RD – ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल
सीनियर कैटेगिरी ( देशभक्ति संगीत ) के विजेता के नाम
1ST – ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल
2ND – जे एस कॉन्वेंट स्कूल
3RD – उमा पब्लिक स्कूल
उपरोक्त दोनों केटेगिरी में नगद पुरुस्कार राशि 21000/- , 11000/- , 7100/- व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।
अकेडमी केटेगिरी के विजेता के नाम
1ST – ओम डांस अकेडमी
2ND – वैष्णवी डांस ग्रुप
3RD – क्रिएशन डांस अकेडमी
अकेडमी केटेगिरी में नगद पुरुस्कार राशि 11000/- , 7100/- , 5100/- व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए ।
कार्यक्रम के जज के नाम
1 – डॉ0 कल्पना
2 – नेहा वर्मा
3 – मनोज गर्ग
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया 22 सितम्बर दिन शुक्रवार से रोजाना शाम 7 बजे से रामलीला का मंचन शुरू हो जायेगा। शहर वासियों के लिए मेला में झूला ,सर्कस, मौत का कुआं , जादू जैसे मनोरंजन के साधन लगाये गये है व खाने पीने की अच्छी वेरायटी की दुकाने मेले में लगाई गई है ।
इस मौके पर प्रदर्शन के लिए रखा गया विशालकाय झाड़ू और चश्मा आकर्षण का केंद्र बना ।
जिसके जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी , ओम प्रकाश अग्रवाल , के के शर्मा,, मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, मनोज यादव अजय रामपुर , कपिल गुप्ता, रवि गर्ग, सुमित गर्ग , राकेश अग्रवाल, , अनिल कसाना विकास आर्य राहुल नंबरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।आदि मौजूद रहे।