किसानों के माँग को लेकर अन्ना हज़ारे करेंगे दिल्ली में विशाल आंदोलन
Lokesh Goswami New Delhi :
अन्ना हज़ारे ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी | अन्ना हज़ारे ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस तरह देश के किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार काम कर रही है व् बिलकुल गलत है | आज का किसान भुखमरी से मर रहा है लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है | मोदी सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को देख रही है किसानों की कोई फिक्र नहीं है हर प्रदेश का किसान बेरोजगार हैं | जब तक बीजेपी सरकार किसानों के बारे में नहीं सोचेंगे तब तक देश आगे नही बढेगा। साथ ही अन्ना हज़ारे ने किसानों की माँग को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की 23 मार्च को दिल्ली में फिर विशाल आंदोलन करेंगे |
प्रदूषण को लेकर अन्ना हज़ारे ने दिल्ली और केंद्र सरकार को घेरा
दिल्ली में बढ़ते स्मोग और वायु प्रदूषण के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा ।उन्होंने कहा की सरकार फेल हो गयी है.ये लोग जो गाँधी जी की समाधी पर जाकर फूल चढ़ाते है | उन्होंने उनकी बातो का अमल नहीं किया गाँधी जी ने कहा था प्रकर्ति का दोहन करके विकास नहीं किया जा सकता लेकिन इन्होने उनकी बातो और सिधान्तो को नहीं माना जिससे आज के हालत ख़राब हो रहे है | शहर आज कंक्रीट का जंगल बन गए है और गांव भी पहले जैसे नहीं रह गए है | आज इतनी गाड़िया बढ़ गयी है उनसे धुंआ निकलता है इन सबको रोकने के लिए सरकार के पास कोई उपाए और रास्ते नहीं है | यह काफी चिंता का विषय है इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए |
किसानों की समस्या के साथ सही लोकपाल बिल की माँग को लेकर करेंगे आंदोलन
अन्ना हजारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले दिनों जब आंदोलन हुआ था उस वक़्त कई मामलों पर् बात हुई थी | लिखित आशवासन देने के बाद भी मनमोहन सरकार ने वादा पूरा नही किया।
जबकि वादा किया था हर राज्य में लोकायुक्त नियुक्त करेंगे। धारा 63 में बदलाव करके जिन राज्यो में लोकायुक्त नही है वह नियुक्त होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ । सरकार बदल गई , बीजेपी सरकार केंद्र में भी आ गयी लेकिन फाइल वही की वही रुकी है |