Ascent International School Greater Noida
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज केजी के विद्यार्थियों की आरंभिक शिक्षा के उत्तम परिणाम स्वरुप दीक्षांत समारोह (ग्रेजुएषन सैरमनी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस समारोह में 35 बच्चों ने भाग लिए तथा समारोह के दौरान के.जी. के छात्रों द्वारा सामुहिक कविता वाचन व कहानी वाचन का प्रस्तुतीकरण विष्वजीत महंती तथा आर्यन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। नाट्य मंचन ‘दा लेजी फारमर’ के अतिसुंदर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्रों ने सभी को यह सीख दी कि यदि आप स्वयं प्रयास करते हैं तो ईष्वर भी आपका साथ अवष्य देता है। साथ ही ‘नेचर डाॅस’ द्वारा छात्रों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर प्रकृति की सुंदरता को यूॅं ही बनाए रखने का संदेष दिया। समारोह के अंर्तगत के.जी. के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय जी ने उनके उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक षुभकामनाएॅं दी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.