Auto Expo 2020 : ईवी इण्डिया ने किया अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का अनावरण, ये हैं फीचर्स

Abhishek Sharma / Baidyanath Halder

Greater Noida (10/02/202) : देश भर में विस्तार के प्रयास में ईवी इण्डिया ने देश के भव्य आयोजन आॅटो एक्स्पो 2020 में अपने दो शानदार दोपहिया वाहनों टेसोरो और फोरसेटी का अनावरण किया। इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप ईवी इण्डिया ने सुपर-अडवान्स्ड फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी से युक्त ई-बाईक टेसोरो और रेट्रो ई-स्कूटर फोरसेटी डिज़ाइन किया है। ये प्रोडक्ट जल्द ही भारतीय बाज़ार में उतारे जाएंगे।

नए प्रोडक्ट टेसोरो और फोरसेटी बेहद स्टाइलिश और शानदार फीचर्स से युक्त हैं, इनका डिजाइन अपने नए लुक के साथ राईड का डायनामिक अनुभव प्रदान करता है। लाॅन्च के अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए हर्ष डीडवानिया, सह-संस्थापक और निदेशक ने कहा, ‘‘एक एक्सक्लुज़िव इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट अप होने के नाते हमें खुशी है। हम अपने नए प्रोडक्ट पेश करने जा रहे हैं। हम भारतीय दोपहिया वाहन चालकों की परेशानियों और देश की पर्यावरणी परिस्थितियों को समझते हैं।

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने टेसोरो और फोरसेटी को डिजाइन किया है जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरणी स्वास्थ्य का बेहतरीन संतुलन है। भारतीय आॅटोमोबाइल उद्योग एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और हमें विश्वास है कि हमारे ये नए प्रोडक्ट उपभोक्ताओं में नया जोश उत्पन्न करेंगे और हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’

आॅटो एक्स्पो 2020 में दर्शाए जाने वाले सैंकड़ों शानदार इनोवेशन्स के बीच, ईवी इण्डिया अपने पैविलियन में शानदार और आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में नए मार्ग प्रशस्त करने जा रही है। ईवी इण्डिया पैविलियन
ईवी इण्डिया आॅटो एक्सपो के 14वें संस्करण में अपने शानदार उत्पादों के साथ शुरूआत कर रहा है।

इसके पैविलियन में उपभोक्ताओं को लुभाने केलिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों और स्कूटरों को डिस्प्ले
किया गया है। डिस्प्ले किए जाने वाले माॅडलों में जेनिया, 4यू और विंड शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.