अयोध्या पर फाइनल फैसला , मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA

दिल्ली  :– अयोध्या केस पर आने वाले ऐतिहासिक फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर के तमाम गेट के बाहर दिल्ली पुलिस की 500 जवानों के साथ साथ अर्धसैनिक बलों की 3 कंपनियां तैनात की गई है.

वहीं पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हर आने जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने तमाम धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है.

पुलिस द्वारा दिल्लीवासियो से अपील जी जा रही है कि वह सोशल मीडिया पर अपवाहों को ध्यान न दें. अगर कोई अपवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.

अयोध्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है. अयोध्या पर आने वाले फैसले के चलते चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को Z+ सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि अयोध्या केस में सीजेआई के अलावा जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ मामले पर फैसला सुनाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.