बाराही मेला देखने उमड़ी रेकॉर्ड तोड़ भीड़ , “सिनेमा के 100 वर्ष नृत्य” कार्यक्रम में नई -पुरानी फिल्मों की दिखाई गयी झलक, रागिनी कलाकारों ने बाराही देवी का भजन गाया 

Saurabh Shrivastava Tennews

ग्रेटर नोएडा।  सूरजपुर  में चल रहे ऐतिहसिक प्राचीन बाराही मेले में रेकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है।  मेला देखने  दूर- दराज  के अलावा  शहरी क्षेत्र से भी लोग आ रहे हैं।  मेले के साथ-साथ संस्कृति मंच से आयोजित विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम लोग पसंद  कर रहे हैं।  इसी क्रम में लक्ष्मी नारायण कला मंच के कलाकारों ने “सिनेमा के 100 वर्ष नृत्य ” कार्यक्रम में वर्ष 1950 से लेकर अबतक के  फिल्मों  को नृत्य के माध्यम से एक ही मंच पर  प्रस्तुत किया।  इनमे प्रमुख  रूप से 50 के दशक  में निर्मित फिल्म “समाधी ” के गोरे-गोरे ओ बांके छोरे, “श्री 420” का रमैया वस्ता भैया, 60 के दशक में धूम मचाने वाली मूवी “मुगले-आज़म” का गीत “प्यार किया तो डरना क्या”   70 के दशक में बनी फिल्म “मिस्टर नटवरलाल ” का “परदेशिया, ये सच है पिया” , 80 के दशक में  निर्मित मूवी “हिम्मतवाला” का लोकप्रिय गाना ” नैनो  सपना, सपनो में सजना”, 90 के दशक में रीलीज “याराना” का ” मेरा पिया घर आया”  से लेकर वरह 2016 तक के  गाने  रहे।  इन गानों पर  संदीप अरोड़ा, रश्मि गोसाई, राहुल गौतम,  मधु कपूर, राजन गौतम, ऋतू गोसाई, किरण, पूनम, कविता, विनोद और मिली ने अपने बेहतरीन अदाकारी  और नृत्य की बदौलत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम के निर्देशक संदीप अरोड़ा ने बताया   “सिनेमा के 100 वर्ष नृत्य” कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने  संगीत की तकनीक , कास्ट्यूम, गाने के बोल  पुरानी फिल्मों   में क्या थे और अब  क्या है,  नई और पुरानी फिल्मों  में क्या अंतर आया है,  इसे दर्शाने का प्रयास किया गया।   कलाकारों द्वारा नई-पुरानी  100 फिल्मों के नाम पर  एक नया गीत तैयार किया गया।  कलाकारों ने उक्त गीत पर  नृत्य की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों की तालियां बटोरी ।
इसके पश्चात हरियाणा से आये रागिनी गायक सुरेश गोला एंड पार्टी ने रागनी की सुन्दर प्रस्तुति दी।  शिव मंदिर  सेवा समिति के  महासचिव ओमवीर बैसला द्वारा रचित बाराही देवी का भजन ” जंगल घोड़े आनंद होरे, मैं चलता-चलता हार गया” , रागिनी कलाकार सुरेश गोला द्वारा जब सुनाया गया तब दर्शक भी भक्ति रस में डूब गए। रागिनी कलाकार  दीपा चौधरी  हरिद्वार ने ” चार पहर की रात अँधेरी वैरण करती कोन्या” और आरसी उपाध्याय मेरठ द्वारा प्रस्तुत रागिनी  “मेरे सूट में जड़े सितारे, छोरे आशिक हो गए सारे” सुन  दर्शक  झूम उठे।  डांसर शिवानी मुजफ्फरनगर, नानक मोदीनगर, जया सिंह चौहान,  बाल कलाकार परमदेव शर्मा रेवाडी ने भी रागनी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
मीडिया प्रभारी मूल चंद शर्मा ने बताया  मेले में लगे झूले,सर्कस, खाने पीने के स्टाल्स में  लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मेला   परिसर में नट अपना करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस मौके पर शिव मंदिर सेव समिति के अध्यक्ष धर्मपाल प्रधान, ओमवीर सिंह बैसला, मूलचंद शर्म, महाराज सिंह, राजू शर्मा, राकेश बैसला, बिजेंदर ठेकेदार, धनेश कुमार, हरी शर्मा अदि मौजूद रहे।
photo 7 photo 10 photo 14

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.