पेट्रोल पंप मालिक बनकर लाखों कमाने का मौका, 22 नवंबर तक ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
ROHIT SHARMA
अगर आप पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहे हैं , तो यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है | दरअसल नोएडा प्राधिकरण पेट्रोल पंप खोलने के लिए कामर्शियल प्लॉट्स की ई-नीलामी करने जा रही है | यह योजना आज से खुल गई है और आप 22 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं |
पेट्रोल पंप के लिए प्लॉट नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आप 22 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं | ईएमडी के लिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है , 25 नवंबर तक स्कीम पूरी कर ली जाएगी |
अगर आपको नीलामी में हिस्सा लेना है तो सबसे पहले https://property.etender.sbi/SBI/ वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होगा | इसके बाद पोर्टल के जरिए अपनी आईडी और पासवर्ड बनानी होगी |
इसके बाद 22 नवंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करनी होगी , 22 नवंबर के बाद कोई फीस नहीं ली जाएगी | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 47, 50, 69, 72, 105, 108, 122, 137, 143B, 155, 159 और 168 में कुल 14 प्लॉट की नीलामी पेट्रोल पंप खोलने के लिए होनी है |
नोएडा अथॉरिटी के पास यह अधिकार होगा कि वो बिना कोई कारण बताए पेट्रोल पंप के लिए किसी भी प्लॉट को विद्ड्रॉल कर सकती है | वो चाहे तो प्लॉट के लिए सबसे ऊंची बोली को भी मान्य न करे , वहीं वो किसी भी बिड को स्वीकार करे या रिजेक्ट कर दे या ऐन मौके पर नीलामी को आगे के लिए टाल दे |