याकूबपुर गाँव में दिन-रात के धरने पर बैठे किसान, भाकियू कर रही सहयोग
ABHISHEK SHARMA

Noida (03/09/19) : नोएडा के थाना फेस टू स्थित याकूबपुर गांव में पिछले 1 सप्ताह से ग्रामीणों का रात-दिन धरना प्रदर्शन जारी है। जिसका नेतृत्व किसान यूनियन कर रही है। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि प्राधिकरण दशकों पुरानी उनकी आबादी को तोड़ना चाहता है। जबकि यह उनकी निजी संपत्ति है, यही नहीं लोगों ने इसका मुआवजा भी इसलिए नहीं लिया क्योंकि यह पुरानी आबादी है।