प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की बढ़ी फीस की विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का नॉएडा में धरना- प्रदर्शन

Galgotias Ad

नोएडा : निजी स्कूलों में मनमानी तौर पर गरीब किसानो व् अभिभावकों से फीस वसूलने के विरोध में प्रदर्शन आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। नॉएडा सेक्टर 132 स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल के सामने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति नोएडा द्वारा कथित तौर पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा की आड़ में चल रही लूट के विरोध में तीन दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इस विरोध प्रदर्शन को प्रसाशन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

आज भारतीय लोक शक्ति के लोगो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जेबीएम स्कूल के प्रबंधक की शव यात्रा निकालकर विरोध जाहिर किया। इस मौके पर भारतीय लोक शक्ति के अध्यक्ष हरबीर बाबा ने कहा कि शिक्षा की आड़ में प्राइवेट स्कूलों द्वारा चल रही लूट एवं बढी हुई फीस जो जबरदस्ती अभिभावको से जमा कराई जा रही हैं को लेकर किसानों व अभिभावकों में रोष है जिसे लेकर भारतीय लोक शक्ति के जवानों ने जे बी एम ग्लोबल स्कूल नोएडा के प्रबंधक की शव यात्रा निकाली। शव यात्रा जेबीएम ग्लोबल स्कूल से लेकर स्टेप बाय स्टेप स्कूल तक निकाली गई और चेतावनी दी गई की अगर जिला प्रशासन किसानों की मांग एवं अधिकारों को नजरअंदाज करते हैं तो इसका खामियाजा उनको भरना पड़ेगा। नोएडा के किसानों के वारिसों को 10 पर्सेंट कोटा प्रत्येक स्कूल की प्रत्येक कक्षा में दाखिले एवं फीस में आरक्षित के साथ साथ सेंट्रल स्कूल की दर पर फीस का प्रावधान किया जाए। यदि 14 मई तक प्राधिकरण एवं प्रशासन स्कूलों के खिलाफ किसानों की जायज व मूल अधिकारों को लागू नहीं करते हैं तो जेबीएम स्कूल से धरन्ना उठाकर 15 मई को नोएडा प्राधिकरण के गेट पर पहुंच जाएगा और वहीं से अनिश्चितकालीन धरना चलाकर गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी। धरने में अभिभावकों के साथ आसपास के किसान भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.