लॉकडाउन 4.0 में भोजपुरी गायिका संजू सिंह ने दी अद्भुत प्रस्तुति, टेन न्यूज़ के LIVE कार्यक्रम में लगाए चार चाँद.
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– देश में कोरोना का कहर जारी है , आज देश में अब तक एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना के शिकार हो चुके है | वही केंद्र सरकार द्वारा पुरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है | जिसकी वजह से लोग अपने अपने घर में रह रहे है , जिससे कोरोना से बच सके |
वही इस लॉकडाउन में टेन न्यूज़ नेटवर्क अपने दर्शकों के लिए राष्ट्रीय खबरे , कोरोना से बचाव एवं जागरूक समेत अन्य महत्वपूर्ण विषय लेकर आता है , जिससे हमारे दर्शक भी जागरूक हो रहे है | टेन न्यूज़ नेटवर्क मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन , बड़े बड़े फिल्म निर्देशक की कहानिया समेत लोक संगीत लेकर आता है , जिससे हमारे दर्शकों का लॉकडाउन आसानी से गुजरे , साथ ही घर बैठे सभी कार्यक्रम का आनंद ले सके |
आपको बता दे की टेन न्यूज़ नेटवर्क के आज कार्यक्रम में मशहूर लोक गायिका संजू सिंह ने हिस्सा लिया , साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन टेन न्यूज़ नेटवर्क के सलाहकार संपादक विपिन शर्मा ने किया |आपको बता दे कि भोजपुरी गायिका संजू सिंह ने लखनऊ स्थित सोहनलाल इंटर कॉलेज में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत भी है | उनके पति लखनऊ होमगॉर्ड विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है , जिनका नाम वीके सिंह है |
भोजपुरी लोक गायिका संजू सिंह ने दूरदर्शन वाराणसी एवं आकाशवाणी वाराणसी द्वारा लोक गीतों का प्रसारण अनेक बार किया है| आपको बता दें उन्होंने कुंभ महोत्सव 2019,गोरखपुर महोत्सव 2019,लखनऊ महोत्सव 2018 , रामायण मेला अयोध्या 2018, मकर संक्रांति समरसता सहभोज कार्यक्रम 2018, नमामि गंगे जागृति यात्रा कार्यक्रम 2017, छठ महोत्सव लखनऊ 2012,बौद्ध महोत्सव 2010, खादी ग्राम उद्योग मंडलीय महोत्सव 2010, मकर संक्रांति महोत्सव गाजीपुर 2010, व्यास महोत्सव वाराणसी 2010 में जबरदस्त प्रस्तुति दे चुकी है | साथ ही इन सभी कार्यक्रम में उन्हें अवार्ड से नवाजा गया है |
खासबात यह है की लोक गायिका संजू सिंह की बहुत सी एल्बम आ चुकी है जैसे कि मैया शेरावाली, शुभ विवाह , दउरा सजाली , सईया मोर सिपहिया , दरसन माई के , नैना लागे रे समेत अन्य एल्बम , जिसको दर्शकों ने खूब सरहाया है |
गोरखपुर महोत्सव में संजू सिंह ने अपने गीतों से महफिल सजा दी। शुरुआत ‘कीन द बाबा बनारसी सड़िया…’ सुनाकर की। ‘सांझे बोले चिरई सबेरे बोले मोरवा…’ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। ‘पिया गईलें कलकतवा रे सजनी…’ धोबिया गीत सुनाकर संजू ने विरहणी की पीड़ा बयां की। ‘पीपरा के पतवा पुलइयां डोले रे ननदी…’ झूमर से उन्होंने लोगों को झूमाया तो इसके बाद लोकगीत ‘राते बलमुआ दिहले गारी हो तरकारी के बिना ना…’ सुनाया।
लोक गायिका संजू सिंह ने टेन न्यूज़ नेटवर्क के कार्यक्रम में लोग डाउन स्पेशल गीत गाए | संजू सिंह ने “रुक जाओ भाई , रुक जाओ बहनों , जहां हो वही , अगर तू ना रुका , तो रुक जाएगी जिंदगी” जग जागरण गीत गाया | साथ ही उन्होंने गीत के माध्यम से कामगार परिवार की व्यथा सुनाई उन्होंने सुनाया :- “अब नाही जाए देहि , तो हके शहरिया में, एके संगे रहल जाई , गउवे जवरिया में | पुलिस सम्मान में गीत : सईया मोर सिपहिया रे , चौबीस घण्टा ड्यूटी करे ।
उन्होंने कहा यह गीत मेरे पति वीके सिंह ने गीत को वरिष्ठ सूचना अधिकारी जय सिंह अन्य अधिकारी द्वारा पीएमओ एवं सीएम कार्यालय लखनऊ को ट्वीट किया जा चुका है | भोजपुरी गायिका संजू सिंह ने भारत गौरव गीत गाया , जिसमे उन्होंने कहा – “कोरोना न जाने अब , का- का कराई ,अमेरिका जईसन देश मांगे, भारत से दवाई , मोदी जी राम योगी जी लखन अवतार हो , देशवा के नईया के इहे खेबन हार हो , देश झुके ना देब वादा , दिहले निभाई , अमेरिका जईसन देश माँगे , भारत से दवाई ।
//www.facebook.com/tennews.in/videos/2953629908060868/
कोरोना योद्धाओं को गीत समर्पित किया , जिसमे उन्होंने कहा कि “सफेद कपड़े तथा खाकी वर्दी में काम कर रहे भगवान रूपी कोरोना योद्धाओं को समर्पित कवि अशोक भाटी की रचना जिसे मैंने स्वर दिया यह गीत भी पीएमओ द्वारा ट्वीट किया जा चुका है | उन्होंने कहा “इंसानों के लिए , जिन्होंने किया रात दिन काम , कोरोना के योद्धाओं को हम दिलसे करें प्रणाम” |
लोकगायिका संजू सिंह ने कहा कि पति चालीसा हास्य व्यंग रचना | लॉकडाउन में घर में बैठे पतियों के लिए पत्नियों द्वारा किया गया व्यंग रचना इस रचना को अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है | विभिन्न सोशल साइटों पर 5000 से ज्यादा वीडियो बन चुके हैं | केवल टिक टॉक जैसे सोशल साइट पर 1900 से ज्यादा वीडियो बने हैं , इसी प्रकार से लाइक , शेयर , चैट , वीवो एवं हेलो जैसे साइटों पर भी धूम मचा रहा है | यह गीत हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया है |
पति/मर्द चालीसा :– उठो लाल अब आंखें खोलो , बर्तन मांजू कपड़े धोलो , झाड़ू लेकर फर्श बहारो और किचन में पोछा मारो | अलसाओ न आंखें मुंदो , सब्जी काटो , आटा गुंदो , तनिक काम से तुम ना हारो , घी डालकर दाल बधारो। आलसी पतियों को झकझोर ने वाला हास्य रचना है | पतिदेव तुम मेरे प्राण प्रिय हो , सारे जगत में तुम अद्भुत जीव हो , कैसे बताऊं तुझे समझ ना आए , मुझे इतना समझ लो , तुम मेरे पूजनीय हो।
उन्होंने विरह गीत गाया जिसमें उन्होंने कहा :– जिंदगी की राहों में मजबूर हो गए , अपनों से अपने-अपने , अपनों से अपने हम ऐसे दूर हो गए , सड़कें वीरान है , गलियां सुनसान हैं , पहले थे दूर , अब तस्व्वुर हो गए । जन जागरण गीत गाया :- चीन देश से आया कोरोना , इससे हम ना डेराएंगे , नून रोटी खाएंगे , अपना देश बचाएंगे ।
खासबात यह है की इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका संजू सिंह ने चार चाँद लगा दिए | साथ ही उन्होंने विशेष रूप से लोगों से अपील की है की आप लॉकडाउन समेत केंद्र सरकार द्वारा जारी गॉइडलाइन का पालन करे | संजू सिंह ने कहा की आपके लिए हम फिर से लोक गीत लेकर आएंगे , लेकिन आपसे उम्मीद है की आप घर पर रहे , जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके | साथ ही उन्होंने अपने दर्शकों से कहा की गरीब लोगों की मदद करे , साथ ही योगी आदित्यनाथ की मुहीम को आगे बढ़ाए |
//youtu.be/2N5mXMa–IQ
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.