इस बिल का विरोध कर रहे स्वराज अभियान के नेता और पूर्व आप सदस्य प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया

photo..story-jitender pal
photo…c.1

c.2आप सरकार आज अपना सबसे अहम जनलोकपाल बिल 2015′ विधनासभा में पेश कर दिया। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह बिल सदन में पेश किया उस समय वहां अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। हालांकि पेश होने से पहले ही यह बिल विवादों में घिर गया है। इस बिल का विरोध कर रहे स्वराज अभियान के नेता और पूर्व आप सदस्य प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है।आप सरकार आज अपना सबसे अहम जनलोकपाल बिल 2015′ विधनासभा में पेश कर दिया। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह बिल सदन में पेश किया उस समय वहां अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। हालांकि पेश होने से पहले ही यह बिल विवादों में घिर गया है। इस बिल का विरोध कर रहे स्वराज अभियान के नेता और पूर्व आप सदस्य प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.