साल का सबसे बडा सूर्य ग्रहण लगना हुआ शुरू, जानें 25 वर्षों के बाद यह क्यों है खास

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

साल के सबसे बड़े दिन आज यानी 21 जून को सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो गया है। 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है।

सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आएगा। सूर्य ग्रहण की वजह से सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं।

सूर्य ग्रहण के कारण राम जन्मभूमि में रामलला के कपाट बंद हो गए हैं। प्रथम पाली 7 से 11 में रामलला के दर्शन नहीं होंगे। दूसरी पाली 1 से 6 बजे के बीच ग्रहण के मोक्ष्य काल के बाद 3 बजे से रामलला के दर्शन होंगे। हनुमानगढ़ी व कनक भवन में तीन बजे के बाद दर्शन होंगे।

आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के इस ग्रहण में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.