BIHAR ME BAHAR HO – NITISH KUMAR CM KO SAMARPIT KAVIT BY RAHUL BHARDWAJ

  माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी को समर्पित

    बिहार में बहार हो

वादे तो बहुत किए थे आपने चुनाव प्रचार में,

लेकिन अबतक दिया क्या है आपकी सरकार ने।

कहते थे बहार होगा बिहार मे,

और ले जा रहे बर्बादी के कगार मे।

बिहार है समाया गोलियों की बौछार में,

कब तक रहेंगे हम इस अत्याचार में।

गोली लगती है कभी सिवान के पत्रकार में,

कभी लखीसराय गंगा के किनार में।

कभी बीच बाजार में तो कभी गाँव के बहियार में॥

आप व्यस्त हैं कभी गठबंधन के प्रचार मे,

तो कभी कन्हैया के इंतजार में।

कभी शराबबंदी के प्रचार में,

तो कभी लालूजी के प्यार में।

राहुल का मन नहीं करता जाने को,

अपने गाँव बेगुसराय के भैरवार में,

क्यूंकी डर लगता है कि वो भी फँस न जाए अत्याचारियों के जाल में।

अब ओवेरटेक करना भी जंजाल है बिहार में,

क्यूंकी उसके बाद गोली मार देते हैं कपार में।

बिहारवासियों आपका स्वागत है दूसरे जंगलराज में॥

डर लगता है जाने को अपने गाँव भैरवार में,

क्यूंकी अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं बिहार में॥

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.