बीजेपी नेता ने आप पार्टी पर लगाया आरोप , कहा सरकारी पैसे से कर रही चुनाव प्रचार

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

दिल्ली :– दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है , वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगया है कि वह सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार कर रही है।

विजेंद्र गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के सरकारी स्कूल का नोटिस शेयर करते हुए ये आरोप लगाया है। नोटिस में लिखा गया है कि छात्रों के माता पिता को आम आदमी पार्टी के द्वारा स्कूलों में किए गए बदलावों के विषय में बताया जाए।



साथ ही उन्होंने कहा बच्चों के परिजनों को ये याद दिलाया जाए कि 4 सालों दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कितना काम किया है। इसके साथ ही बच्चों के लिए हैपिनेस करिकुलम से लेकर मिशन बुनियाद तक हर योजना के बारे में बताया जाए।

विजेंद्र गुप्ता ने लिखा है कि दिल्ली के स्कूलों में छात्रों के माता पिता को जमबरन बुला कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने का पाठ पढ़ाया जाएगा। गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक इसकी शिकायत दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.