संत रविदास मंदिर मामले में बीजेपी ने कांग्रेस-आप पर साधा निशाना, बताया ओछी राजनीति

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा की संत रविदास जी ने सामाजिक समरसता के लिए, जातिवादी भेदभाव के खिलाफ, समतामूलक समाज के लिए, समाज के सभी वर्गों के आत्म कल्याण के लिए और देश के करोड़ों गरीब और विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समाज के बंधुओं के जीवन में बदलाव लाने का काम किया |

साथ ही उन्होंने कहा की संत रविदास की स्मृति में पोखर का संरक्षण, उस जगह का संरक्षण और उनके मंदिर के पुन: निर्माण को न्यायालय द्वारा मंजूरी दी गई | वही उन्होंने कांग्रेस और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा |



उन्होंने कहा की सबसे दु:खद पहलू है कि कांग्रेस और आप पार्टी के द्वारा उसका राजनीतिकण का प्रयास किया गया। आप पार्टी द्वारा आंदोलन को हर स्तर पर भड़काने का प्रयास किया गया।कांग्रेस ने तो पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसा भड़काने वाले बयान दिए हैं , सामाजिक तनाव को कम करने के बजाय उसे बढ़ाने का प्रयास किया |  दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी ही नहीं है , बल्कि करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करती है , आप और कांग्रेस दोनों ने ही अनावश्यक बयान दिए गए |

हम आप पार्टी के इस प्रकार के राजनीतिक और सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले बयानों की हम निंदा करते हैं , भाजपा मानती है कि संत रविदास की परंपरा, इस देश में सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने वाली परंपरा है |

साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने हमेशा संत रविदास जी के जीवन को बड़ा बनाने और उनके जीवन के दिखाए हुए मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास किए | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वाराणसी में जाकर संत रविदास जी के मंदिर में माथा टेका था , भाजपा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करती है |  रविदास आंदोलन के दौरान जो युवा जेल गए हैं , उन्हें छोड़ा जा चुका है ,कुछ को और छोड़ दिया जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.